नवसाक्षर को एसएचजी से जोड़ें

नवसाक्षर को एसएचजी से जोड़ेंजलालगढ़.असाक्षर को साक्षर करने तथा विद्यालय में बच्चों को समय पर उपस्थित करने का काम साक्षर भारत के प्रेरक, तालिमी मरकज व टोला सेवक का है. इसके साथ-साथ नवसाक्षर महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से भी उन्हें जोड़ना है. उक्त बातें साक्षरता की मासिक बैठक सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:06 PM

नवसाक्षर को एसएचजी से जोड़ेंजलालगढ़.असाक्षर को साक्षर करने तथा विद्यालय में बच्चों को समय पर उपस्थित करने का काम साक्षर भारत के प्रेरक, तालिमी मरकज व टोला सेवक का है. इसके साथ-साथ नवसाक्षर महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से भी उन्हें जोड़ना है. उक्त बातें साक्षरता की मासिक बैठक सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में उपस्थित पदाधिकारियों ने कही. बैठक में साक्षर भारत के जिला सचिव ने कहा कि साक्षर बनाने के साथ नवसाक्षर को एसएचजी से जोड़ना है. इससे नवसाक्षर खास कर महिलाओं में विकासात्मक जागृति हो सके. बैठक में जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शहनवाज इरफान ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जीविका का अवसर खुला हुआ है. इसमें नेतृत्व की भूमिका भी बढ़ती है. मौके पर पशुपालन वैज्ञानिक डाॅ हेमन्त कुमार ने गौ, बकरी पालन के बारे में जानकारी दी. बैठक में केआरपी प्रदीप राय, प्रखंड समन्वयक कामेश्वर जमादार, प्रथम संस्था की चांदनी कुमारी, गणेश जमादार, प्रेरक गणेश जमादार सहित टोला सेवक व तालिमी मरकज के स्वयंसेवक मौजूद थे.फोटो: 8 पूर्णिया 20परिचय-साक्षरता की मासिक बैठक में उपस्थित केआरपी, प्रेरक एवं अन्य

Next Article

Exit mobile version