नाबालिग के अपहरण का मामला झूठा
नाबालिग के अपहरण का मामला झूठा धमदाहा. तीन दिन पूर्व नाबालिग के अपहरण को लेकर पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा था, वह अपहरण का मामला झूठा निकला. नाबालिग ने स्वयं थाना पहुंच कर इसका खुलासा किया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ढोकवा निवासी मो अनजारूल ने अपनी पुत्री जिन्नत खातून(15 वर्ष) के […]
नाबालिग के अपहरण का मामला झूठा धमदाहा. तीन दिन पूर्व नाबालिग के अपहरण को लेकर पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा था, वह अपहरण का मामला झूठा निकला. नाबालिग ने स्वयं थाना पहुंच कर इसका खुलासा किया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ढोकवा निवासी मो अनजारूल ने अपनी पुत्री जिन्नत खातून(15 वर्ष) के अपहरण का आरोप गांव के ही सोनू साह व मिथुन साह पर लगाया था. नाबालिग ने थाने में बताया कि उक्त दोनों आरोपी का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. बताया कि तीन दिसंबर को घर से मोबाइल चोरी हो जाने के कारण घरवालों ने उसे फटकार लगायी थी. इसी कारण से वह गांव के ही अपने दादा के दोस्त मो कलाम के घर चली गयी. जब उसे थाने में केस दर्ज करने की जानकारी मिली तो उसने स्वयं थाना आकर मामले की जानकारी दी.