सात दिवसीय सत्संग शिविर आरंभ
सात दिवसीय सत्संग शिविर आरंभ रानीपतरा. चांदी कठवा गांव में मंगलवार से सात दिवसीय संतमत सत्संग शिविर का आयोजन शुरू हुआ. सत्संग शिविर 14 दिसंबर तक चलेगा. सत्संग समिति के सचिव डाॅ विश्वनाथ मेहता ने बताया कि 13 व 14 दिसंबर को भागलपुर के कुप्पाघाट से महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज प्रवचन देंगे. सत्संग समिति […]
सात दिवसीय सत्संग शिविर आरंभ रानीपतरा. चांदी कठवा गांव में मंगलवार से सात दिवसीय संतमत सत्संग शिविर का आयोजन शुरू हुआ. सत्संग शिविर 14 दिसंबर तक चलेगा. सत्संग समिति के सचिव डाॅ विश्वनाथ मेहता ने बताया कि 13 व 14 दिसंबर को भागलपुर के कुप्पाघाट से महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज प्रवचन देंगे. सत्संग समिति के अध्यक्ष डाॅ भैरव प्रसाद मेहता ने बताया कि प्रतिवर्ष संतमत सत्संग शिविर का आयोजन किया जाता है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की है. फोटो:- 09 पूर्णिया 14परिचय:- सत्संग में शामिल संत