8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल व्यवसायी डाका कांड: चाय दुकान पर बनी थी लूट की योजना

चावल व्यवसायी डाका कांड: चाय दुकान पर बनी थी लूट की योजना पूर्णिया. गुलाबबाग मंडी स्थित चावल व्यवसायी के प्रतिष्ठान में हुए डाका कांड में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. इस कांड में संलिप्त चौथे अपराधी कसबा थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मो महबूब आलम को गिरफ्तार कर पुलिस लूट के 2.17 लाख […]

चावल व्यवसायी डाका कांड: चाय दुकान पर बनी थी लूट की योजना पूर्णिया. गुलाबबाग मंडी स्थित चावल व्यवसायी के प्रतिष्ठान में हुए डाका कांड में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है. इस कांड में संलिप्त चौथे अपराधी कसबा थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी मो महबूब आलम को गिरफ्तार कर पुलिस लूट के 2.17 लाख रुपये बरामद कर लिये हैं. महबूब की निशानदेही पर रुपये कसबा तरबन्ना स्थित पुलिया के नीचे से बरामद हुआ है. बुधवार को एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि महबूब को लूटे गये रुपये में 2.30 लाख हिस्सा मिला था, जिसमें 13 हजार रुपये खर्च कर शेष 2.17 लाख रुपये उसने पुलिया के नीचे जमीन में गाड़ दिया था. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि डाका कांड में 09 लोग शामिल थे. तीन लोगों ने लाइनर की भूमिका निभायी थी, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि डाका कांड में शामिल गिरोह की पहचान कर ली गयी है, जल्द ही शेष आठ अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने बताया कि महबूब मंडी में चाय दुकान चलाता था. लूट की योजना घटना की रात उसकी चाय दुकान पर ही बनी थी. गुलाबबाग चावल व्यवसायी डाका कांड में पूर्व में पुलिस ने तीन लाइनरों को गिरफ्तार किया था. इसमें इमली टोल का कंचन ऋषि जेल में बंद है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने कंचन को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की. इस दौरान डाका में महबूब के संलिप्तता की जानकारी मिली. महबूब की गिरफ्तारी से डाका कांड में संलिप्त अन्य 08 अपराधियों का खुलासा हो गया. पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है. जल्द ही सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. गिरफ्तारी अभियान में सदर थानाध्यक्ष उदय कुमार, अनि वरुण कुमार गोस्वामी, दयाकांत पासवान, अनवर हुसैन, संजीव कुमार रजक एवं सिपाही अजलीम अली खां शामिल थे. सनद रहे कि एक नवंबर की आधी रात को हथियारबंद अपराधियों ने गुलाबबाग मंडी के चावल व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता को बंधक बना कर प्रतिष्ठान में रखे 30.50 लाख रुपये लूट लिये थे. इस मामले में व्यवसायी के प्रतिष्ठान के कैशियर सोनू चौधरी, मजदूर सप्लायर मो निजाम व कंचन ऋषि को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था.फोटो:- 09 पूर्णिया 19परिचय:- गिरफ्तार अपराधी के साथ एसपी निशांत कुमार तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें