सदर अस्पताल में लगेगा कंप्यूटराइजिंग डिसप्ले:डीएम

पूर्णिया: सदर अस्पताल के ओपीडी में लगातार बढ़ रही मरीजों की भीड़ और उनकी समस्या के समाधान के लिए सदर अस्पताल में कम्प्यूटराइजिंग डिसप्ले लगाया जायेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था से ओपीडी में लगने वाली भीड़ स्वत: कम हो जायेगी. डिसप्ले में सभी रोगियों की अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 6:33 AM

पूर्णिया: सदर अस्पताल के ओपीडी में लगातार बढ़ रही मरीजों की भीड़ और उनकी समस्या के समाधान के लिए सदर अस्पताल में कम्प्यूटराइजिंग डिसप्ले लगाया जायेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था से ओपीडी में लगने वाली भीड़ स्वत: कम हो जायेगी.

डिसप्ले में सभी रोगियों की अपनी बारी स्वत: पता चल जायेगी. कम्प्यूटर डिसप्ले में यह दिखाई पड़ जायेगा कि किस रोगी को किस डॉक्टर के पास जाना है. उन्हें अनावश्यक पूछताछ अथवा किसी लाग-लपेट में फंसने की जरूरत नहीं होगी. जिलाधिकारी ने बताया कि एक पखवारे के अंदर यह सिस्टम चालू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब पूर्णिया सदर अस्पताल में यह सिस्टम पूरी तरह सफल हो जायेगा तो प्रखंड के पीएचसी में भी समान रूप से यह व्यवस्था चालू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यहां का कम्प्यूटर डिसप्ले सिस्टम बिहार का नंबर वन उदाहरण बनेगा. काफी दिलचस्पी दिखाते हुए श्री वर्मा ने कहा कि प्रखंडों में इसकी शुरुआत रूपौली पीएचसी से की जायेगी. श्री वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के विकास के लिए तरह-तरह क ी सरकार की योजनाएं कड़ाई से लागू की जा रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गांव से लेकर शहर तक और गरीब से गरीब लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version