अब तक नहीं हो सकी पैक्स गोदाम की मरम्मत
अब तक नहीं हो सकी पैक्स गोदाम की मरम्मत केनगर. धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रशासनिक तैयारी आरंभ कर दी गयी है, लेकिन 2014 में आये चक्रवाति तूफान में क्षतिग्रस्त प्रखंड क्षेत्र के काझा पैक्स भवन के छत की मरम्मती अब तक नहीं हो सकी है. जाहिर है टूटे छत के नीचे अनाज का भंडारण मुश्किल […]
अब तक नहीं हो सकी पैक्स गोदाम की मरम्मत केनगर. धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रशासनिक तैयारी आरंभ कर दी गयी है, लेकिन 2014 में आये चक्रवाति तूफान में क्षतिग्रस्त प्रखंड क्षेत्र के काझा पैक्स भवन के छत की मरम्मती अब तक नहीं हो सकी है. जाहिर है टूटे छत के नीचे अनाज का भंडारण मुश्किल है. लिहाजा किसानों के बीच निराशा का माहौल है. किसानों को सबसे अधिक डर इस बात का सता रहा है कि मरम्मती कार्य के कारण अधिप्राप्ति में और भी अधिक विलंब न हो. गौरतलब है कि रबी की खेती का समय बीतने लगा है और अब तक धान अधिप्राप्ति को लेकर कागजी कार्रवाई ही पूरी की जा रही है.ऐसे में मरम्मती कार्य आरंभ होने से यहां अधिप्राप्ति में कुछ और विलंब हो सकता है. पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पैक्स गोदाम के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मती के लिए प्रखंड व जिला स्तरीय अधिकारियों को पूर्व में ही आवेदन दिया गया है, लेकिन विभागीय स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.फोटो : 9 पूर्णिया 27परिचय : क्षतिग्रस्त काझा पैक्स भवन की छत