पीडीएस वक्रिेता का लाइसेंस रद्द
पीडीएस विक्रेता का लाइसेंस रद्द पूर्णिया त्र केनगर प्रखंड अंतर्गत गंगैली पंचायज के जन वितरण प्रणाली विक्रेता धनेश्वर प्रसाद सिंह का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किया है.एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि डीलर के विरुद्ध पूर्व में ग्रामीणों से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ […]
पीडीएस विक्रेता का लाइसेंस रद्द पूर्णिया त्र केनगर प्रखंड अंतर्गत गंगैली पंचायज के जन वितरण प्रणाली विक्रेता धनेश्वर प्रसाद सिंह का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किया है.एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि डीलर के विरुद्ध पूर्व में ग्रामीणों से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था.जिसमें डीलर पर निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न की आपूर्ति, बिना कूपन राशन वितरण सहित अन्य कई प्रकार की अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया था.ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में एमओ से मामले की जांच करायी गयी.जांच रिपोर्ट के आधार पर डीलर का लाइसेंस रद्द किया गया है.उन्होंने कहा कि किसी भी डीलर को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने की छूट नहीं है.अनियमितता की शिकायत पर सभी संबंधितों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही अनियमितता बरने के आरोप में सदर प्रखंड के दो डीलरों का लाइसेंस रद्द किया गया है.