Advertisement
मौसम का बदला मिजाज, दोपहर बाद हटा कोहरा
पूर्णिया : जिले में बुधवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. सुबह कोहरे ने सड़कों को अपनी आगोश में ले लिया और दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. इससे वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गयी. दोपहर बाद कोहरे छटने के बाद जन-जीवन सामान्य हुआ. मौसम के अचानक बदले इस तेवर से […]
पूर्णिया : जिले में बुधवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. सुबह कोहरे ने सड़कों को अपनी आगोश में ले लिया और दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. इससे वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गयी. दोपहर बाद कोहरे छटने के बाद जन-जीवन सामान्य हुआ. मौसम के अचानक बदले इस तेवर से लोगों को असुविधा हुई. सुबह से ही ऊनी कपड़ों में बाहर निकले लोग पूरे दिन इसी वेश-भूषा में नजर आये.
दरअसल बुधवार की सुबह ने इस वर्ष में पहली बार सर्दी का एहसास कराया. इससे पहले इस तरह का कोहरा भी देखने को नहीं मिला था. यह कोहरा दिन के एक बजे तक बरकरार रहा.
सड़क पर कोहरे के कारण आम दिनों की अपेक्षा बाजार में चहलकदमी कम देखी गयी. तापमान की दृष्टि से भी बुधवार का दिन इस मौसम का अब तक का सबसे सर्द दिन रहा. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट आने की संभावना है.
पछुआ हवा ने बढ़ायी ठंड: जिले में सही मायने में ठंड ने अभी दस्तक दी है. बुधवार को कोहरा छटने के बाद पछुआ हवा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. पछुआ ह के कारण ही तापमान में गिरावट दर्ज हुई. इसके कारण लोग ऊनी कपड़े निकालने को विवश हुए. पछुआ हवा ने सबसे अधिक गठिया रोगियों की परेशानी बढ़ा दी है.
खुश है किसान: भीषण गर्मी और औसत से कम बारिश से किसान पहले से ही परेशान थे. ऊपर से अब तक ठंड नहीं होने से किसानों की मायूसी और भी अधिक बढ़ गयी थी. कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आयी है और इसने किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी है.आलू और सरसों की फसल के लिए हल्की ठंड वरदान मानी जाती है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में और भी अधिक गिरावट दर्ज हो सकती है.
एक हफ्ते में और गिरेगा तापमान: मौसम विभाग तथा विशेषज्ञों के अनुसार एक हफ्ते में तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है.15 दिसंबर के बाद तापमान दहाई अंक से भी नीचे जा सकता है. ऐसी स्थिति दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक बने रहने की उम्मीद है. वही 15 दिसंबर तक भी न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
जबकि अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बहरहाल अच्छी खबर यह है कि गुरुवार को छोड़ इस साल के अंत तक सभी दिन धूप खिलने के आसार हैं. गुरुवार को भी बुधवार की तरह कोहरे की संभावना जतायी गयी है. तापमान भी अधिकतम 26 व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
मौसम का सबसे सर्द दिन रहा बुधवार
बुधवार का दिन जिले में इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक सर्द दिन रहा. बुधवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पूर्व शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहा था. मंगलवार को अधिकतम 23 व न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था. अमूमन यह तापमान अक्तूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के मध्य तक दर्ज किया जाता है, इस वर्ष ठंड का मौसम थोड़ी देर से आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement