केयर इंडिया की टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

केयर इंडिया की टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण प्रतिनिधि, पूर्णियाकेयर इंडिया की टीम ने सदर अस्पताल की गुणवत्ता सुधार की दिशा में हुए काम की समीक्षा की. जिसमें टीम ने लेवर रुम, महिला वार्ड, एसएनसीयू आदि का निरीक्षण किया. टीम में दस जिलों के आइएचआई कार्यकर्ता मौजूद थे.टीम के सदस्यों ने लेवर रुम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:41 PM

केयर इंडिया की टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण प्रतिनिधि, पूर्णियाकेयर इंडिया की टीम ने सदर अस्पताल की गुणवत्ता सुधार की दिशा में हुए काम की समीक्षा की. जिसमें टीम ने लेवर रुम, महिला वार्ड, एसएनसीयू आदि का निरीक्षण किया. टीम में दस जिलों के आइएचआई कार्यकर्ता मौजूद थे.टीम के सदस्यों ने लेवर रुम की व्यवस्था को देख कर संतुष्टि जतायी. साथ ही एनएसयूआइ की स्थिति देख गदगद हुए. एसएनसीयू से लामा मरीजों की अधिक संख्या देख इसका कारण अस्पताल प्रबंधक अभिषेक कुमार से जानना चाहा. अस्पताल प्रबंधक अभिषेक ने टीम को बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ मात्र एक ही होने के कारण नवजात के परिजन यहां से बच्चे को लेकर चले जाते हैं.इस मौके पर केयर इंडिया की डा गीतांजलि ने बताया कि गुणवत्ता में सुधार की दृष्टि से राज्य के दस जिलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें पूर्णिया का गुणवत्ता सुधार अन्य जिलों की अपेक्षा नंबर एक पर है. इसलिए इन दस जिलों के आइएचआइ को यहां लाकर यहां की व्यवस्था से प्रेरणा लेकर अपने अस्पतालों की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा जायेगा. इस टीम में दस जिलों के लगभग पैंतिस स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.फोटो 10पूर्णिया 14परिचय-एसएनसीयू का निरीक्षण करते टीम

Next Article

Exit mobile version