एक ही रात तीन घरों में चोरी, पस्टिल बरामद
एक ही रात तीन घरों में चोरी, पिस्टल बरामद धमदाहाथाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर पंचायत के फुलवरिया गांव में बुधवार के रात्रि एक रात में तीन घरों में चोरी हुई. गृह स्वामी लालचंद मंडल ने बताया कि जेवरात, कपड़ा और दाे हजार रुपया नगद मिला कर 50 हजार रुपये मूल्य की चोरी हुई है. सुनील मंडल […]
एक ही रात तीन घरों में चोरी, पिस्टल बरामद धमदाहाथाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर पंचायत के फुलवरिया गांव में बुधवार के रात्रि एक रात में तीन घरों में चोरी हुई. गृह स्वामी लालचंद मंडल ने बताया कि जेवरात, कपड़ा और दाे हजार रुपया नगद मिला कर 50 हजार रुपये मूल्य की चोरी हुई है. सुनील मंडल के पक्के मकान का खिड़की तोड़ कर घर में रखे बक्से से 10 भरी चांदी का पायल सहित 60 हजार रुपये की सामान की चोरी हुई है. जबकि संतोष साह के घर से जेवरात और कपड़े सहित 70 हजार रुपये मूल्य की चोरी हुई है. कुत्ते के भौंकने की वजह से चोर भाग खड़ा हुआ. भागने के क्रम में चोर एक देशी पिस्टल व एक कारतूस छोड़ गया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष नंदन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर देशी पिस्टल व कारतूस बरामद किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. फोटो:- 10 पूर्णिया 31परिचय:- बक्सा, जिससे हुई सामान की चोरी