मंत्री की घोषणा पर हर्ष व्याप्त
मंत्री की घोषणा पर हर्ष व्याप्त बैसा. राज्य के निबंधन मंत्री जलील मस्तान द्वारा फिलहाल जमीन व फ्लैट की कीमतें नहीं बढ़ाने की घोषणा से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने एम वी आर ( मिनिमम वैल्यूऐशन रेट ) बढ़ाने संबंधी प्रस्तावों को खारिज कर दिया है. श्री मस्तान […]
मंत्री की घोषणा पर हर्ष व्याप्त बैसा. राज्य के निबंधन मंत्री जलील मस्तान द्वारा फिलहाल जमीन व फ्लैट की कीमतें नहीं बढ़ाने की घोषणा से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने एम वी आर ( मिनिमम वैल्यूऐशन रेट ) बढ़ाने संबंधी प्रस्तावों को खारिज कर दिया है. श्री मस्तान ने घोषणा किया है कि सरकार जमीन की कीमतें बढ़ाने के बजाय कम करने पर विचार करेगी. राज्य सरकार के रूख को देखते हुए फिलहाल प्रदेश में जमीन व फ्लैट की कीमतें बढ़ाने के आसार नहीं है. निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि गांव व पंचायतों में भी जमीन की कीमतें बढ़ी हुई है. ऐसी स्थिति में जमीन का मूल्य बढ़ाने का कोई औचित्य ही नहीं है.