पिक अप वैन की ठोकर से युवक की मौत
पिक अप वैन की ठोकर से युवक की मौत प्रतिनिधि, श्रीनगरउत्तरप्रदेश के बरेली में आयोजित उर्स में शामिल होकर लौट रहे युवक की पिक अप वैन की ठोकर से मौत हो गयी. घटना गुरुवार की रात्रि करीब 11 बजे हसैली खुट्टी पंचायत के खतेश्वर नाथ मंदिर के निकट पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग पर हुई. बताया गया कि […]
पिक अप वैन की ठोकर से युवक की मौत प्रतिनिधि, श्रीनगरउत्तरप्रदेश के बरेली में आयोजित उर्स में शामिल होकर लौट रहे युवक की पिक अप वैन की ठोकर से मौत हो गयी. घटना गुरुवार की रात्रि करीब 11 बजे हसैली खुट्टी पंचायत के खतेश्वर नाथ मंदिर के निकट पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग पर हुई. बताया गया कि खुट्टी हसैली पंचायत के कटगामा गांव निवासी युवक विक्टर(20 वर्ष) उर्स में शामिल होकर घर लौट रहा था. घटना उस समय हुई जब वह अपने घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर था. पिक अप वैन की ठोकर से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक पिक अप वैन लेकर फरार हो गया. युवक की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा है.