09 में से महज 02 शक्षिक उपस्थित

09 में से महज 02 शिक्षक उपस्थित प्रतिनिधि, बायसीप्रखंड अंतर्गत बनगामा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बनगामा में गुरुवार को कुल 09 शिक्षकों में महज 02 शिक्षक उपस्थित थे. जबकि नामांकित करीब 400 छात्र-छात्राओं में महज 50 बच्चे मध्याह्न भोजन के समय उपस्थित पाये गये.शिक्षकों में नियाज आलम एवं नाहेदा विद्यालय में उपस्थित थे. बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:59 PM

09 में से महज 02 शिक्षक उपस्थित प्रतिनिधि, बायसीप्रखंड अंतर्गत बनगामा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बनगामा में गुरुवार को कुल 09 शिक्षकों में महज 02 शिक्षक उपस्थित थे. जबकि नामांकित करीब 400 छात्र-छात्राओं में महज 50 बच्चे मध्याह्न भोजन के समय उपस्थित पाये गये.शिक्षकों में नियाज आलम एवं नाहेदा विद्यालय में उपस्थित थे. बताया गया कि साजिया बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित है. जबकि प्रतीमा कुमारी जिला मुख्यालय से आती है और महीने में केवल 04 से 05 दिन उसका विद्यालय आना होता है. प्रधानाध्यापक की सहमति से वह पूरे महीने का हाजिरी बना लेती है. इससे पूर्व 26 सितंबर को बीइओ भगवान झा द्वारा विद्यालय निरीक्षण के क्रम में भी उन्हें अनुपस्थित पाया गया था. जिसके बाद उपस्थिति पंजी पर उनकी हाजिरी काट दी गयी. इसके पूर्व बीइओ कामेंद्र कुमार कामेश ने भी गत 07 अप्रैल को उन्हें अनुपस्थित करार दिया था. गुरुवार को विद्यालय में एमडीएम में मेनू का उल्लंघन करते हुए कड़ी चावल के स्थान पर चावल व आलू-सोयाबीन की सब्जी परोसी जा रही थी. छात्रों ने बताया कि विद्यालय में इसी प्रकार कभी भी मेनू का पालन नहीं किया जाता है. रसोइया मनोवर, सुलतान, मेनूवा देवी एवं हुस्नआरा ने बताया कि उनका बैंक खाता खुला हुआ है. लेकिन प्रधानाध्यापक द्वारा वेतन का नगद भुगतान किया जाता है.फिलहाल अप्रैल माह तक का वेतन भुगतान किया गया है.फोटो : 11 पूर्णिया 9परिचय : एमडीएम का भोजन खाते बच्चे

Next Article

Exit mobile version