भूमि विवाद में मारपीट, तीन जख्मी

भूमि विवाद में मारपीट, तीन जख्मी प्रतिनिधि, रूपौलीशुक्रवार दोपहर दो बजे प्रखंड के बाकी गांव में दो पक्षों में जमीन कब्जा को लेकर हुए झड़प में दोनों पक्ष के तीन व्यक्ति घायल हो गये. प्राप्त जानकारी अनुसार अकबपुर थाना क्षेत्र के बाकी गांव के टुन्नी यादव अपनी जमीन पर कब्जा के लिए गये थे. वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:31 PM

भूमि विवाद में मारपीट, तीन जख्मी प्रतिनिधि, रूपौलीशुक्रवार दोपहर दो बजे प्रखंड के बाकी गांव में दो पक्षों में जमीन कब्जा को लेकर हुए झड़प में दोनों पक्ष के तीन व्यक्ति घायल हो गये. प्राप्त जानकारी अनुसार अकबपुर थाना क्षेत्र के बाकी गांव के टुन्नी यादव अपनी जमीन पर कब्जा के लिए गये थे. वहां इसी क्रम में युदेश्वरी यादव से कब्जा को लेकर झड़प हो गया. इस झड़प में टुन्नी यादव एवं पुत्र लुखर यादव घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष के युदेश्वरी यादव भी घायल हो गये. बताया जाता है कि विवादित जमीन एक बीघा तीन कट्ठा है. जिसकी रसीद टुन्नी यादव के पत्नी के नाम से कट रहा है. मामले को दोनों पक्ष थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. फोटो:- 11 पूर्णिया 13, 14परिचय:- घायल युदेश्वर यादव एवं लुखर यादव

Next Article

Exit mobile version