10 वर्ष से है जलमीनार से जलापूर्ति का इंतजार
10 वर्ष से है जलमीनार से जलापूर्ति का इंतजार अमौर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में करीब 10 वर्ष पूर्व ही जलमीनार का निर्माण हुआ. लाखों की राशि से जलमीनार का निर्माण पूर्ण हो जाने पर भी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति अब तक नहीं हो सकी है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य विमल सिंह, मानव अधिकार संगठन के […]
10 वर्ष से है जलमीनार से जलापूर्ति का इंतजार अमौर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में करीब 10 वर्ष पूर्व ही जलमीनार का निर्माण हुआ. लाखों की राशि से जलमीनार का निर्माण पूर्ण हो जाने पर भी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति अब तक नहीं हो सकी है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य विमल सिंह, मानव अधिकार संगठन के प्रखंड सचिव महबूब आलम, विजय यादव, राजकुमार साह, रोशन अबरार, हसन, एजाज आलम, आदिल अनवर एवं मुन्ना आदि ने बताया कि जलमीनार का निर्माण पूर्ण होने के बाद भी जलापूर्ति नहीं होने एवं उचित रखरखाव नहीं होने से जलापूर्ति के लिए लगाये गये पाइपों का वजूद मिट गया है. क्षेत्र के निवासियों का शुद्ध पेयजल की आपूर्ति का सपना अधूरा रह गया, जबकि इलाके के लोग आयरन युक्त पानी पीने को विवश हैं. फोटो:- 12 पूर्णिया 14परिचय:- खराब पड़ा जलमीनार