मुख्यमंत्री कन्या विवाह का 238 चेक वितरित

मुख्यमंत्री कन्या विवाह का 238 चेक वितरित बीकोठी. प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को विशेष शिविर आयोजित कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के 238 लाभुकों के बीच 11 लाख 90 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया. चेक का वितरण प्रखंड प्रमुख नीलम देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:58 PM

मुख्यमंत्री कन्या विवाह का 238 चेक वितरित बीकोठी. प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को विशेष शिविर आयोजित कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के 238 लाभुकों के बीच 11 लाख 90 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया. चेक का वितरण प्रखंड प्रमुख नीलम देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, मटिहानी पंचायत के पंचायत समिति बाबूल राय के द्वारा किया गया. प्रत्येक लाभुक को 5 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि यह राशि 10 अक्टूबर 2013 तक के लाभुकों को ही भुगतान किया गया है. शेष लाभुकों को राशि आवंटित होने पर भुगतान किया जायेगा. गौरतलब है कि प्रखंड के 19 पंचायत के 2014 व 2015 के लाभुक भी योजना का लाभ लेने मुख्यालय में आये हुए थे, जिन्हें निराश लौटना पड़ा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विनोद राम, गौरीपुर पंचायत मुखिया प्रमिला देवी, मटिहानी मुखिया मंजू खातून, प्रधान लिपिक रामेश्वर चौधरी, भारत भूषण गुप्ता, टुनटुन झा, प्रशांत कुमार, सौरभ कुमार, शोभानंद सिंह,सहित सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे. फोटो: 12 पूर्णिया 17परिचय: चेक देते प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रमुख

Next Article

Exit mobile version