एटीएम के अभाव में बढ़ रही परेशानी
एटीएम के अभाव में बढ़ रही परेशानी अमौर. प्रखंड मुख्यालय में एटीएम की कमी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से व्यवसायियों को परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि प्रखंड मुख्यालय में एकमात्र एसबीआइ का एटीएम अवस्थित है, जो बैंक शाखा परिसर में है. यही कारण […]
एटीएम के अभाव में बढ़ रही परेशानी अमौर. प्रखंड मुख्यालय में एटीएम की कमी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से व्यवसायियों को परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि प्रखंड मुख्यालय में एकमात्र एसबीआइ का एटीएम अवस्थित है, जो बैंक शाखा परिसर में है. यही कारण है कि एटीएम पर ग्राहकों की भीड़ काफी अधिक रहती है. वहीं रविवार को अक्सर एटीएम बंद रहने से लोगों की परेशानी और भी अधिक बढ़ जाती है. सप्ताह के अन्य दिनों में भी एटीएम की राशि समाप्त हो जाने अथवा अन्य तकनीकी समस्या उत्पन्न होने के कारण लोगों को निराश वापस लौटना पड़ता है. इसका प्रतिकूल प्रभाव यहां के कारोबार पर भी पड़ रहा है. स्थानीय व्यवसायी शाहजहां, अख्तर, रौशन, अबरार, आदिल अनवर, महबूब आलम, मो एजाज, सुनील कुमार गुप्ता, मनोज राय, संजय राय, रंजीत राय, सुनील कुमार एवं एहरार आलम आदि ने स्टेट बैंक एटीएम रविवार को खोलने तथा अन्य बैंकों का एटीएम खोलने की मांग की है. फोटो: 13 पूर्णिया 21परिचय- बंद पड़ा एटीएम