न्यू टाउन क्लब को हरा आदिवासी यूनाइटेड का कप पर कब्जा पूर्णिया. डीएसए मैदान में आयोजित 64वें जिला फुटाबॉल लीग में रविवार को न्यू टाउन क्लब को हरा कर आदिवासी युनाइटेड ने कप पर कब्जा जमा लिया. रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में आदिवासी युनाइटेड ने टाउन क्लब पर 2-0 से जीत दर्ज की. प्रथम हाफ में दोनों ही टीम गोल दागने में नाकामयाब रही. दूसरे हाफ के 55 वें मिनट में आदिवासी युनाइटेड के डायमंड ने मैच का पहला गोल दागा. वहीं 62 वें मिनट में टीम के रोबेन सोरेन ने दूसरा व अंतिम गोल दागा. मैच के मुख्य निर्णायक फरहद आलम तथा सहायक निर्णायक रजनीश पांडेय, अरुणाभ आनंद व अमित सिंह थे. इससे पूर्व मुख्य अतिथि सह जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा मुकेश कुमार व कार्यवाहक अध्यक्ष गौतम सिन्हा ने खिलाडि़यों का परिचय लिया. अतिथियों ने मैच समापन के उपरांत खिलाडि़यों के बीच पुरस्कार वितरित किया. रोबेन सोरेन को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. वही न्यू टाउन क्लब के बिरजू सोरेन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. मंच संचालन सुचित्रा कुमारी ने किया. मौके पर मो इस्तकाम, लक्ष्मी नारायण यादव, सर्वेश कुमार झा, डीएफए सचिव अजीत कुमार, सुनील कुमार, दिलीप कुमार दास आदि मौजूद थे. फोटो : 13 पूर्णिया 26परिचय : विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत करते अतिथित
BREAKING NEWS
न्यू टाउन क्लब को हरा आदिवासी यूनाइटेड का कप पर कब्जा
न्यू टाउन क्लब को हरा आदिवासी यूनाइटेड का कप पर कब्जा पूर्णिया. डीएसए मैदान में आयोजित 64वें जिला फुटाबॉल लीग में रविवार को न्यू टाउन क्लब को हरा कर आदिवासी युनाइटेड ने कप पर कब्जा जमा लिया. रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में आदिवासी युनाइटेड ने टाउन क्लब पर 2-0 से जीत दर्ज की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement