अपराध पर अंकुश लगाने में करें सहयोग : थानाध्यक्ष

अपराध पर अंकुश लगाने में करें सहयोग : थानाध्यक्ष रूपौली. टीकापट्टी में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला की अध्यक्षता में रविवार को थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आम लोगों से सहयोग की अपील की. कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने तथा थाना क्षेत्र में भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 7:00 PM

अपराध पर अंकुश लगाने में करें सहयोग : थानाध्यक्ष रूपौली. टीकापट्टी में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला की अध्यक्षता में रविवार को थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आम लोगों से सहयोग की अपील की. कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने तथा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद का निबटारे के लिए विशेष रूप से सभी का सहयोग अनिवार्य है. श्री निराला ने कहा कि आम आदमी में पुलिस के प्रति विश्वास का माहौल उत्पन्न करना उनकी प्राथमिकता होगी. इसके लिए आवश्यक पहल किये जायेंगे. मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने टीकापट्टी के इतिहास पर प्रकाश डाला. साथ ही पुलिस को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. मौके पर डा संजय सिंह, विनोद केशरी, पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह, श्याम सुंदर मंडल, अरुण मंडल, प्रो अभय सिंह, रामचंद्र जायसवाल, मुखिया रामजी महतो, जयनारायण कौशिक, जयनंद मंडल, मिथलेश यादव व नागेश्वर मंडल सिंह आदि मौजूद थे. फोटो: 13 पूर्णिया 28परिचय-बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष एवं अन्य

Next Article

Exit mobile version