क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पूर्णिया : नवोदय अलुमनी एसोसिएशन की ओर से रविवार को आरक्षी मध्य विद्यालय में क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो खंडों सीनियर एवं जूनियर ग्रुप में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के लगभग 400 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 2:02 AM

पूर्णिया : नवोदय अलुमनी एसोसिएशन की ओर से रविवार को आरक्षी मध्य विद्यालय में क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो खंडों सीनियर एवं जूनियर ग्रुप में आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के लगभग 400 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र प्र्रसाद साह उपस्थित थे. जबकि एसोसिएशन के अध्यक्ष डा ख्वाजा नसीम अहमद, उपाध्यक्ष अमरनाथ चौधरी, सचिव अरविंद कुमार और कोषाध्यक्ष डा मयंक कुमार भी इस मौके पर उपस्थित थे.

एसोसिएशन की प्रवक्ता अनुराधा कुमारी ने बताया कि अंतिम चरण के विजेता बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमश: 20 हजार रुपये, 10 हजार रुपये और 05 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी. प्रतियोगिता के अंतिम चरण का आयोजन अंतर जिला स्तर पर 26 दिसंबर को नवोदय विद्यालय गढ़बनैली में आयोजित होगा. कार्यक्रम के सफल संचालन में स्वरूप कुमार दास, ब्रज किशोर, आलोक, नीमा सिंह, सतीश, संदीप, अरुणा, पुनीता, मुन्ना, पंकज, धर्मेंद्र, गौतम और शीतांशु के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ललिता कुमारी और शिक्षक अरुणाभ मिश्र की अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version