डीएवी में वार्षिकोत्सव समारोह, बच्चों ने बिखेरी कला की छटा

पूर्णिया : एसआर डीएवी स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव समारोह के धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार व डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक एसके झा ने किया. मौके पर आयुक्त श्री कुमार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. ये कच्ची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 2:04 AM

पूर्णिया : एसआर डीएवी स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव समारोह के धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार व डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक एसके झा ने किया. मौके पर आयुक्त श्री कुमार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. ये कच्ची मिट्टी की तरह हैं, इन्हें तरासने की जरूरत है. उन्होंने शिक्षकों से बच्चों की बेहतरी का ख्याल रखते हुए कर्तव्य पालन की अपील की.

डीएवी मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के निदेशक श्री झा ने कहा कि शैक्षणिक क्षेत्र में पूर्णिया सूबे के प्रमुख शहरों में गिना जाता है. डीएवी के इतिहास पर प्रकाश डालते बताया कि देश-विदेश में डीएवी की 850 से अधिक शाखाएं हैं. बिहार के 28 विद्यालयों में करीब 60 हजार से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं. उन्होंने कहा कि जालंधर स्थित डीएवी विश्वविद्यालय में पूर्णिया का एक छात्र बीते दो वर्षों से लगातार टॉप कर रहा है, जो साबित करता है कि पूर्णिया के छात्र प्रतिभावान हैं.

उन्होंने कुछ टिप्स देते हुए अगले दो वर्षों में पूर्णिया को सूबे में टॉप पर ले जाने का लक्ष्य दिया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत स्कूली बच्चों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया. स्वागत भाषण प्राचार्य नीरज कुमार सिंह ने दिया. उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियां गिनायी तथा आगे भी बेहतर कार्य का भरोसा दिलाया.

कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कठपुतली नृत्य के माध्यम से अधिकारियों सहित अभिभावकों की खूब तालियां बटोरी. वही कक्षा 05-06 की छात्राओं द्वारा जुबी-डूबी गीत पर प्रस्तुत सामूहिक नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. इसके अलावा अभिज्ञान शकुंतलम् काव्य में वर्णित देवी शकुंतला की की कथा का भी छात्रों ने नृत्य के माध्यम से वर्णन किया. इस दौरान ‘ नाचो सखी खुशियां मनाओ, शकुंतला को पुत्र भयो रे ‘ गीत पर प्रस्तुत नृत्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
समारोह के दौरान अन्य कई नृत्यों की भी प्रस्तुति की गयी. अंत में प्रमंडलीय आयुक्त तथा डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया. मौके पर डीएवी के अन्य कई शाखा के प्रधानाध्यापक के अलावा विद्यालय कर्मी व अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version