सड़क की जगह अब शेष है गड्ढे और बालू

सड़क की जगह अब शेष है गड्ढे और बालू बैसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुगरा पियाजी पंचायत के बौलान हाट से उप स्वास्थ्य केंद्र चौपड़ जाने वाली सड़क लगभग दो किलोमीटर तक जर्जर हो चुकी है. इस मार्ग में घनी आबादी वाला तीन गांव अवस्थित है. खास बात यह है कि यहां दो आंगनबाड़ी केंद्र, एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:41 PM

सड़क की जगह अब शेष है गड्ढे और बालू बैसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुगरा पियाजी पंचायत के बौलान हाट से उप स्वास्थ्य केंद्र चौपड़ जाने वाली सड़क लगभग दो किलोमीटर तक जर्जर हो चुकी है. इस मार्ग में घनी आबादी वाला तीन गांव अवस्थित है. खास बात यह है कि यहां दो आंगनबाड़ी केंद्र, एक विद्यालय, एक उप स्वास्थ्य केंद्र भी अवस्थित है. बौलान हाट से उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाला एक किलोमीटर सड़क वर्षों पूर्व ईंट सोंलिग की बनी थी जो अब अस्तित्व खो चुका है. यहां सड़क से ईंट गायब है और ईंट की जगह अब बड़े-बड़ेगड्ढे बन चुके हैं. कुछ ऐसा ही हाल अभयपुर गांव जाने वाली सड़क का है जहां बालू ही बालू नजर आता है. इस सड़क पर बाइक की तो छोड़िये पैदल चलने में भी पसीने छूट जाते हैं. जबकि ट्रैक्टर बरसात के मौसम में घंटों कीचड़ में फंसी रहती है. सड़क जर्जर होने की वजह से इस मार्ग में सवारी वाहन नहीं चलता है. ग्रामीण लोग पैदल चलकर अपने गांव से बाहर जाते हैं. दुर्भाग्य से यह गांव महानंदा नदी के तट पर अवस्थित है. जिसके कारण बारिश के मौसम में सैलाब के कारण खेत में लगे ग्रामीणों का फसल भी नष्ट हो जाता है. ग्रामवासी मो बदरूल, रहबर आलम,अनवर आलम, जाबीर, रंजीत आदि ने इन सारी समस्याओं से निजात पाने के लिए स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.फोटो: 14 पूर्णिया दोपरिचय: बालू से भरी सड़क

Next Article

Exit mobile version