प्रभात इंपेक्ट: डाइलीसिस सेवा बहाल करने का नर्दिेश
प्रभात इंपेक्ट: डाइलीसिस सेवा बहाल करने का निर्देश पूर्णिया. सदर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था एवं बंद पड़ी डाइलीसिस सेवा का डीएम ने संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को शीघ्र डाइलीसिस सेवा बहाल करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल की डाइलीसिस यूनिट खराब रहने के कारण सेवा ठप […]
प्रभात इंपेक्ट: डाइलीसिस सेवा बहाल करने का निर्देश पूर्णिया. सदर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था एवं बंद पड़ी डाइलीसिस सेवा का डीएम ने संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को शीघ्र डाइलीसिस सेवा बहाल करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल की डाइलीसिस यूनिट खराब रहने के कारण सेवा ठप है. मरीज परेशान हो रहे हैं. जिसे प्रभात खबर ने सोमवार को ‘ सदर अस्पताल खुद बीमार, कहां जाएं मरीज ‘ शीर्षक के तहत प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसमें बताया गया था कि डाइलीसिस यूनिट ठप रहने से किस तरह गरीब मरीजों को परेशानी हो रही है. प्रभात खबर में छपी खबर पर डीएम पंकज कुमार पाल ने सोमवार को ही संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन डॉ एमएम वसीम को तलब किया. डाइलीसिस यूनिट से संबंधित खराबियों की जानकारी ली. डीएम ने शीघ्र डाइलीसिस यूनिट के इंजिनियर को बुला कर यूनिट ठीक करा कर सेवा बहाल करने का निर्देश दिया, जिसका असर यह रहा कि सोमवार को ही इंजीनियर डाइलीसिस यूनिट की खराबी को ठीक करने में जुट गये हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि सदर अस्पताल की डाइलीसिस इकाई मरीजों की सेवा में शीघ्र उपलब्ध हो जायेगी. डीएम श्री पाल ने बताया कि सिविल सर्जन को शीघ्र ही डाइलीसिस यूनिट को कार्यकारी बनाने का निर्देश दिया गया है. फोटो:- 14 पूर्णिया 08परिचय:- प्रभात खबर में छपी खबर