सूरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन का 20वां स्थापना दिवस मना
सूरजापुरी डेवलपमेंट आॅर्गनाइजेशन का 20वां स्थापना दिवस मनाबायसी. सूरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन का 20वां स्थापना दिवस रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर में अध्यक्ष सह अधिवक्ता फिरोज अहमद की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाया गया. मौके पर श्री अहमद ने कहा कि मुसलिम बिरादरी को सभी प्रकार की नौकरी तथा शैक्षणिक संस्थाओं में नामांकन के […]
सूरजापुरी डेवलपमेंट आॅर्गनाइजेशन का 20वां स्थापना दिवस मनाबायसी. सूरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन का 20वां स्थापना दिवस रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर में अध्यक्ष सह अधिवक्ता फिरोज अहमद की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाया गया. मौके पर श्री अहमद ने कहा कि मुसलिम बिरादरी को सभी प्रकार की नौकरी तथा शैक्षणिक संस्थाओं में नामांकन के लिए आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. कहा कि राज्य सरकार की ओर से हालांकि हमें बीसी-टू की श्रेणी में शामिल किया गया है, लेकिन आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है. श्री अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जब तक सूरजापुरी मुसलमान को ओबीसी में शामिल नहीं किया जाता है, तब तक हमारा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर महासचिव सह अधिवक्ता कमरूल होदा, उपाध्यक्ष मंजर शफीक, वकील मेहर अकवाल, शेरेबूल रहमान, शईद, शादाब, शहजाद, अब्दुल राजीव, फैयाद, गुड्डू व बाबुल आदि उपस्थित थे. फोटो: 14 पूर्णिया 14परिचय- स्थापना दिवस पर उपस्थित सूरजापुरी सदस्य