चालक के बयान के बाद जेएसआइ मौत मामले में नया मोड़

चालक के बयान के बाद जेएसआइ मौत मामले में नया मोड़ खास बातें- चालक जावेद ने कहा, वाहन चला रहे थे संजीव – संजीव ने दबाव डाल कर चालक सीट संभाला – परिजन कह रहे हैं हादसा नहीं, संजीव की हुई हत्या – जावेद ने कहा, नहीं हुई थी ट्रक से टक्कर ————————-पूर्णिया. जेएसआई संजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:29 PM

चालक के बयान के बाद जेएसआइ मौत मामले में नया मोड़ खास बातें- चालक जावेद ने कहा, वाहन चला रहे थे संजीव – संजीव ने दबाव डाल कर चालक सीट संभाला – परिजन कह रहे हैं हादसा नहीं, संजीव की हुई हत्या – जावेद ने कहा, नहीं हुई थी ट्रक से टक्कर ————————-पूर्णिया. जेएसआई संजीव कुमार रजक की मौत महज सड़क दुर्घटना थी या उसकी हत्या हुई है, यह आज भी अनसुलझा है. मृतक संजीव के परिजन इसे साजिश के तहत की गयी हत्या बता रहे हैं. जबकि उक्त वाहन के चालक मो जावेद जो सदर थाना में विगत 14 वर्षों से प्राइवेट चालक के रूप में कार्यरत है की मानें तो संजीव की मौत महज सड़क दुर्घटना थी. सोमवार को जावेद ने प्रभात खबर से बातचीत में घटना के चश्मदीद जावेद ने बताया कि दुर्घटना के समय जान बचाने की कोशिश में संजीव स्कॉर्पियो से कूद गये, जिस वजह से उसकी जान चली गयी. जबकि अन्य लोग इसलिए सुरक्षित बच गये कि सभी लोग चुपचाप स्कॉर्पियो में बैठे रह गये. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सचमुच मौत ने संजीव को चालक सीट तक खींच ले आयी. क्योंकि जावेद के अनुसार, सबों की मरजी के खिलाफ संजीव ने ड्राइविंग सीट संभाली थी. घटना की कहानी, जावेद की जुबानी जावेद के अनुसार, गुरुवार की रात 11:15 बजे एक निजी स्कॉर्पियो(बीआर11एन 0072) से संजीव कुमार रजक के साथ सदर थाना के जेएसआई मनीष कुमार झा, टाइगर मोबाइल फुलचंद यादव एवं एक गुलाबबाग डाका कांड का मुखबिर अभिषेक क्षेत्री पटना के लिए रवाना हुआ था. बताया कि इस दौरान संजीव कुमार रजक ने कुछ देर के बाद उसे ड्राइविंग सीट से हटा कर खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गये. सामने सीट पर बैठे मनीष कुमार झा ने आपत्ति जतायी और चालक को ही वाहन चलाने देने का अनुरोध किया. लेकिन संजीव अपनी जिद पर अड़े रहे और यह कह कर सबों की बात को खारिज कर दिया कि उन्हें वाहन चलाना आता है. नहीं हुई थी ट्रक से टक्कर चालक जावेद के अनुसार बेगूसराय जिला के बलिया के निकट अचानक वाहन बायीं ओर से दाहिनी ओर तेजी से जाने लगा. अचानक इसका कारण किसी को समझ में नहीं आया. संभवत: वाहन चला रहे संजीव कुमार रजक को लगा कि सामने से कोई ट्रक नजदीक आ रही है. रात में कुहासा अधिक था. वाहन दाहिनी और मुड़ कर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी खाने लगी. इस क्रम में संजीव ने गेट खोल कर कूदने की कोशिश की और गेट से वे टकरा कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिससे घटनास्थल पर ही संजीव ने दम तोड़ दिया. वाहन में बैठ अन्य सभी अंदर ही रह गये और यही सुरक्षित रहने का कारण भी रहा. एक घंटे बाद पहुंची बेगूसराय पुलिस जावेद ने बताया कि सड़क दुर्घटना के एक घंटे के बाद बेगूसराय पुलिस मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंची. घटना के बाद मनीष कुमार झा ने सदर थानाध्यक्ष उदय कुमार को सूचना दी. थानाध्यक्ष ने सदर एसडीपीओ राजकुमार साह को इस घटना की सूचना दी गयी. श्री साह द्वारा बेगूसराय एसडीपीओ को घटना की सूचना दी गयी. जावेद ने बताया कि सड़क हादसे में अन्य घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. शुक्रवार को दोपहर वे सभी संजीव के शव के साथ पूर्णिया पहुंचे. चालक ने बताया कि वाहन दुर्घटना में उसके गरदन में काफी चोट आयी. पूर्णिया पहुंच कर लाइन बाजार में डा सलाम आरिफ से जांच करवाया. चिकित्सक ने फिलहाल नेक कॉलर लगा कर आराम की सलाह दी है. टिप्पणीजेएसआई संजीव कुमार रजक की मौत महज एक सड़क दुर्घटना है. इसमें किसी प्रकार की कहीं से कोई साजिश नहीं है. संजीव के अपने सहयोगियों से मित्रवत संबंध थे. पूरे महकमे को अपने साथी को खोने का दुख है. निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया फोटो:- 14 पूर्णिया 19 से 21परिचय:- 19- घायल चालक जावेद20- मृतक संजीव की फाइल फोटो21- दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो

Next Article

Exit mobile version