अब दियारा क्षेत्र में होगा ऑन द स्पॉट फैसला: एसपी पूर्णिया. शीघ्र ही प्रशासन जनता के द्वार पर होगा. जिले के दूर-दराज क्षेत्रों में पूर्णिया प्रशासन जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट हल निकालने की कोशिश करेगा. जिलाधिकारी एवं एसपी सहित सभी विभाग के अधिकारी शिविर आयोजित कर स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और त्वरित कार्रवाई करते हुए निदान करेंगे. जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि खासकर जिले के दियारा क्षेत्रों से मुख्यालय पहुंचने में लोगों को काफी परेशानी होती है. स्थानीय स्तर पर बहुत से ऐसी समस्याएं हैं, जिनका हल तत्काल निकाला जा सकता है. खासकर भूमि विवाद और छोटे-मोटे अपराध और मुकदमे का फैसला आसानी से किया जा सकता है. जिलाधिकारी और वे स्वयं एवं सभी विभाग के वरीय अधिकारी दियारा क्षेत्र में जगह-जगह कैंप लगा कर लोगों की समस्याओं को सुन कर उसका हल निकालेंगे. एसपी ने बताया कि इस तरह का आदेश राज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही निर्गत किये गये थे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सका था. इसी के तहत पूर्णिया प्रशासन अब जनता के द्वार जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन की उपस्थिति से लोगों में उत्साह बनेगा और प्रशासन के क्रियाकलापों के प्रति भरोसा कायम होगा. फोटो:- 14 पूर्णिया 23परिचय:- एसपी निशांत कुमार तिवारी
अब दियारा क्षेत्र में होगा ऑन द स्पॉट फैसला: एसपी
अब दियारा क्षेत्र में होगा ऑन द स्पॉट फैसला: एसपी पूर्णिया. शीघ्र ही प्रशासन जनता के द्वार पर होगा. जिले के दूर-दराज क्षेत्रों में पूर्णिया प्रशासन जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट हल निकालने की कोशिश करेगा. जिलाधिकारी एवं एसपी सहित सभी विभाग के अधिकारी शिविर आयोजित कर स्थानीय स्तर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement