महाकुंभ स्नान के लिए विहिप की 66 सदस्यीय टीम रवाना

प्रांतीय अधिकारी पवन कुमार पोद्दार ने सम्मानपूर्वक महा कुंभ स्नान के लिए संगम तट प्रयागराज के लिए रविवार को गुलाबबाग से लग्जरी एसी बस से रवाना किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:18 PM

पूर्णिया. विश्व हिन्दू परिषद् एवं उसके आयाम बजरंगदल, मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी अमौर व पूर्णिया नगर की 66 सदस्यीय टीम को विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष सह प्रांतीय अधिकारी पवन कुमार पोद्दार ने सम्मानपूर्वक महा कुंभ स्नान के लिए संगम तट प्रयागराज के लिए रविवार को गुलाबबाग से लग्जरी एसी बस से रवाना किया. श्री पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी पूर्णिया के 66 कार्यकर्ता रविवार को महाकुंभ स्नान के लिए प्रस्थान किये. विहिप तीर्थयात्रियों का यह समूह लग्जरी ए सी बस से पहले अयोध्या फिर प्रयागराज उसके बाद बनारस और विंध्याचल के साथ साथ चित्रकूट का भ्रमण करेगा. तीर्थयात्रियों के समूह का नेतृत्व विहिप अमौर प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, प्रखंड मंत्री विमलेश कुमार, प्रखंड सहमंत्री सोहन चौधरी तथा गुलाब बाग इकाई अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान एवं जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख अमित कुमार साह करेंगे.तीर्थ यात्रियों के दल को विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के साथ-साथ जिला सहमंत्री विनित भदोरिया, जिला उपाध्यक्ष निलाभ रंजन झा, जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल, नगर गौरक्षा प्रमुख करण चौधरी, गुलाब बाग इकाई मंत्री अमित झा नगर समरसता प्रमुख गौरव रंजन ने पुष्प माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर गुलाब बाग से विदा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version