धान खरीद के लिए करना होगा इंतजार

पूर्णिया : जिला में 65 हजार टन धान खरीद का लक्ष्य है, जिसमें 58,500 टन पैक्सों एवं 6500 टन एसएफसी को क्रय करना है. जिला सहकारिता पदाधिकारी संदीप कुमार ठाकुर ने बताया कि धान खरीद के लिए एसएफसी की ओर से अनुमंडल स्तर पर 04 क्रय केंद्र खोला गया है. जिले के 220 पैक्सों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:51 PM

पूर्णिया : जिला में 65 हजार टन धान खरीद का लक्ष्य है, जिसमें 58,500 टन पैक्सों एवं 6500 टन एसएफसी को क्रय करना है. जिला सहकारिता पदाधिकारी संदीप कुमार ठाकुर ने बताया कि धान खरीद के लिए एसएफसी की ओर से अनुमंडल स्तर पर 04 क्रय केंद्र खोला गया है. जिले के 220 पैक्सों की ओर से धान क्रय किये जायेंगे,

जिसके लिए प्रत्येक पैक्स को औसत 05 लाख का सीसी दिया गया है. श्री ठाकुर ने बताया कि धान खरीद जल्द प्रारंभ करने के उद्देश्य से मिलरों से बातचीत हो रही है. चूंकि पैक्सों के पास क्रय किये गये धान को रखने के लिए गोदाम नहीं है और क्रय किये गये धान के उचित रखरखाव के अभाव में जब तक मिलरों से जुड़ नहीं जाता है,

तब तक धान खरीद संभव नहीं है. पैक्स की ओर से क्रय किये गये धान को सीधे मिलर को भेजना है. मिलर और पैक्स सीधे एक दूसरे से जुड़े होंगे. जानकारी अनुसार मिलरों को खरीद के धान का चावल बनाने के लिए देने के एवज में बैंक गारंटी की मांग की जा रही है, जो लगभग एक करोड़ रुपये होता है, जो मिलर देने के लिए तैयार नहीं है.

जिस कारण धान खरीद में पेच फंसा है. धान खरीद की प्रणाली में हुआ बदलाव धान खरीद प्रणाली में बदलाव किया गया है. अब पैक्सों की ओर से क्रय किये जाने वाले धान का ऑनलाइन मोनिटरिंग होगा. इसके लिए सॉफ्टवेयर डवलप किया गया है, ताकि धान क्रय का प्रतिदिन रिपोर्टिंग हो सके.

रिपोर्टिंग के लिए पैक्स अध्यक्षों को एंड्रॉयड मोबाइल खरीदने का निर्देश दिया गया है. पैक्स अध्यक्षों को एंड्रॉयड मोबाइल से प्रतिदिन रिपोर्टिंग के लिए सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि 17 फीसदी तक नमी वाले धान का ही पैक्सों में खरीद किया जायेगा और धान खरीद का पैक्सों में पैक्स अध्यक्षों की ओर से सीधे पटना रिपोर्टिंग किया जायेगा ताकि धान खरीद में पारदर्शिता हो.

टिप्पणी धान खरीद शीघ्र प्रारंभ करने के लिए सभी आवश्यक अहर्ताएं पूरी की जा रही है. संभावना है कि दो-चार दिनों में धान खरीद प्रारंभ हो जायेगी. संदीप कुमार ठाकुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्णिया

Next Article

Exit mobile version