वाहन जांच से अवैध चालकों में हड़कंप
वाहन जांच से अवैध चालकों में हड़कंप केनगर. अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय अधिकारी की ओर से जारी निर्देश के आलोक में पुलिस निरीक्षक राम चरित्र प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार स्थानीय थाना के समक्ष पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल किया […]
वाहन जांच से अवैध चालकों में हड़कंप केनगर. अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय अधिकारी की ओर से जारी निर्देश के आलोक में पुलिस निरीक्षक राम चरित्र प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार स्थानीय थाना के समक्ष पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल किया गया. जांच के दौरान कई बाइक सवार बिना हेलमेट व जूते के पकड़े गये. इसके अलावा बिना ऑनर बूक वाले वाहन भी पकड़े गये. इन वाहनों को थाना लाया गया. जांच के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत आवश्यक दस्तावेजों की भी जांच की गयी. जांच अभियान अपराह्न 04 बजे से आरंभ हुआ जो देर शाम तक चला. इस दौरान थानाध्यक्ष पंकज कुमार,एसआई संतोष कुमार मंडल, सियावर मंडल, लइक मोहम्मद आदि मौजूद थे. अचानक चलाये गये इस वाहन जांच अभियान से अवैध वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. चेकिंग अभियान में कुल 3900 रुपये जुर्माना राशि के रूप में वसूल किया गया. फोटो : 15 पूर्णिया 22परिचय : वाहन के कागजातों की जांच करते पुलिस अधिकारी