वेल्डर पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
वेल्डर पर बिजली चोरी का मामला दर्ज केनगर. थाना क्षेत्र के काझा कोठी पोखर सौंदर्यीकरण कार्य में लगे वेल्डर मो आलम के विरुद्ध बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है. थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार काझा निवासी आलम साढे सात होर्स पावर का वेल्डिग मशीन का संचालन चोरी की बिजली […]
वेल्डर पर बिजली चोरी का मामला दर्ज केनगर. थाना क्षेत्र के काझा कोठी पोखर सौंदर्यीकरण कार्य में लगे वेल्डर मो आलम के विरुद्ध बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है. थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार काझा निवासी आलम साढे सात होर्स पावर का वेल्डिग मशीन का संचालन चोरी की बिजली से कर रहा था. सहायक विद्युत अभियंता विकास कुमार एवं कनीय अभियंता विनोद कुमार पासवान की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है . आरोपी के उपकरणों को जब्त कर लिया गया है और तीन लाख 41 हजार 822 रुपये का जुमार्ना लगाया गया है . थानाध्य्क्ष पंकज कुमार ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है .