सघन सहभागी नियोजन अभ्यास वर्ग प्रशक्षिण संपन्न
सघन सहभागी नियोजन अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण संपन्न पेज – 04प्रतिनिधि, बैसा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश के अलोक में प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में सघन सहभागी नियोजन अभ्यास-02 (आइपीपीइ-02) के तहत आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण का वर्ग कक्ष संपन्न बुधवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दौरान मनरेगा व जीविका कर्मियों के अलावा आंगनबाड़ी […]
सघन सहभागी नियोजन अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण संपन्न पेज – 04प्रतिनिधि, बैसा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी निर्देश के अलोक में प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में सघन सहभागी नियोजन अभ्यास-02 (आइपीपीइ-02) के तहत आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण का वर्ग कक्ष संपन्न बुधवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दौरान मनरेगा व जीविका कर्मियों के अलावा आंगनबाड़ी सेविकाओं को योजनाओं के प्रचार-प्रसार, संसाधनों का मानचित्र, चिह्नित उपेक्षित परिवारों का सर्वेक्षण तथा वार्ड सभा द्वारा प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन की जानकारी दी गयी. इस मौके पर कृषि समन्वयक संतोष कुमार ठाकुर ने कहा कि यह योजना ‘ हमारा गांव हमारी योजना ‘ का नया रूप है, जिसमें जीविका को भी शामिल किया गया. क्योंकि जीविका के कार्यों में उपलब्धि नजर आती है. वहीं मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी.मौके पर जीविका के बीपीएम उदय कुमार, कनीय अभियंता निशांत कुमार आलोक आदि मौजूद थे.फोटो: 16 पूर्णिया 24परिचय-प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थी एवं अन्य.