आम के पेड़ में बेमौसम निकला मंजर
आम के पेड़ में बेमौसम निकला मंजर पेज 04प्रतिनिधि, अमौरस्थानीय निवासी शिवनाथ ठाकुर के आम के पेड़ में बेमौसम मंजर निकल आया है. मंजर निकलने से पेड़ मालिक हर्षित है. शिवनाथ ठाकुर ने बताया कि वह करीब दस वर्ष पूर्व इस आम के पेड़ को स्थानीय एक विक्रेता से खरीद कर लगाया था. मालदह आम […]
आम के पेड़ में बेमौसम निकला मंजर पेज 04प्रतिनिधि, अमौरस्थानीय निवासी शिवनाथ ठाकुर के आम के पेड़ में बेमौसम मंजर निकल आया है. मंजर निकलने से पेड़ मालिक हर्षित है. शिवनाथ ठाकुर ने बताया कि वह करीब दस वर्ष पूर्व इस आम के पेड़ को स्थानीय एक विक्रेता से खरीद कर लगाया था. मालदह आम का यह पेड़ विगत करीब चार वर्षों से फलता है और प्रत्येक बार मौसम के अनुसार ही मंजर देकर फलता रहा है, लेकिन इस बार मौसम से पहले ही मंजर आ गया. बेमौसम मंजर की खबर करने के बाद कौतूहल बस पेड़ देखने के लिए लोगों का आना-जाना जारी है. फोटो:- 16 पूर्णिया 23परिचय:- आम के पेड़ में आया मंजर.