मंत्री जलील मस्तान आज अमौर में
मंत्री जलील मस्तान आज अमौर में बैसा. उत्पाद, मद्य निषेध व निबंधन मंत्री अब्दुल जलील मस्तान गुरुवार को अमौर पहुंचेंगे. यहां वे प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक के उपरांत वे गुरुवार को ही पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.उक्त जानकारी मंत्री के करीबी एजाज आलम ने दी.
मंत्री जलील मस्तान आज अमौर में बैसा. उत्पाद, मद्य निषेध व निबंधन मंत्री अब्दुल जलील मस्तान गुरुवार को अमौर पहुंचेंगे. यहां वे प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक के उपरांत वे गुरुवार को ही पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.उक्त जानकारी मंत्री के करीबी एजाज आलम ने दी.