बीडीओ ने किया सड़क नर्मिाण कार्य का निरीक्षण

बीडीओ ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण धमदाहा. सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर बीडीओ नवल किशोर ठाकुर ने बुधवार को निर्माण स्थल का जायजा लिया.मौके पर ग्रामीण झुन्नु सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, बौनी सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, किशोर कुमार सिंह, पन्ना सिंह, टट्टू सिंह, बमबम सिंह, सुबोध सिंह, मुन्ना ठाकुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 8:51 PM

बीडीओ ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण धमदाहा. सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर बीडीओ नवल किशोर ठाकुर ने बुधवार को निर्माण स्थल का जायजा लिया.मौके पर ग्रामीण झुन्नु सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, बौनी सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, किशोर कुमार सिंह, पन्ना सिंह, टट्टू सिंह, बमबम सिंह, सुबोध सिंह, मुन्ना ठाकुर, उपेंदर मंडल, सीताराम मंडल आदि ने बताया कि कुआरी पंचायत स्थित कुआरी पोखर से कार्तिक सिंह के घर तक मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य द्वारा सड़क पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.लेकिन सड़क किस योजना मद से बन रही है, कोई इसकी जानकारी नहीं दे रहा है. ग्रीमणों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कहीं भी योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है.जिससे कि प्राक्कलित राशि तथा योजना की जानकारी नहीं मिल पा रही है.ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच की मांग करते कहा कि संवेदक द्वारा गबन के उद्देश्य से ही तथ्यों को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है.बीडीओ श्री ठाकुर ने बताया कि अभिकर्ता अनिल शर्मा को योजना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है.उन्होंने ग्रामीणों को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

Next Article

Exit mobile version