पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सरपंचों को मिली न्याय पगड़ी

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सरपंचों को मिली न्याय पगड़ी रानीपतरा. पूर्णिया पूर्व प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को समारोह आयोजित कर सभी पंचायतों के सरपंच को न्याय पगड़ी प्रदान की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार प्रभाकर ने सरपंचों को न्याय की पगड़ी पहनायी. इस मौके पर उन्होंने सरपंचों से संबंधित ग्राम कचहरी में गरीबों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 8:51 PM

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सरपंचों को मिली न्याय पगड़ी रानीपतरा. पूर्णिया पूर्व प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को समारोह आयोजित कर सभी पंचायतों के सरपंच को न्याय पगड़ी प्रदान की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार प्रभाकर ने सरपंचों को न्याय की पगड़ी पहनायी. इस मौके पर उन्होंने सरपंचों से संबंधित ग्राम कचहरी में गरीबों के लिए न्याय व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की. कहा कि न्यायपालिका की सबसे प्रथम व विश्वसनीय कड़ी ग्राम कचहरी होती है. इसलिए इसकी गरिमा को बनाये रखने तथा निष्पक्ष रूप न्याय करने की आवश्यकता है.उन्होंने सभी पंचायत के न्याय सचिवों से सरपंच को ग्राम कचहरी के कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील की.मौके पर जीपीएस नरसिग बोसाक, सरपंच संघ के अध्यक्ष चंदन सिंह पटेल, चांदी सरपंच मनींद्र चंद्र दास, विरपुर सरपंच मो इसुल, रजीगंज सरपंच मीना देवी, डिमिया छतरजान सरपंच कल्पना देवी, कवैया सरपंच सच्चीदानंद यादव, सिकंदरपुर सरपंच मीरा देवी, गौरा सरपंच नागेंद्र रविदास, लालगंज सरपंच पुष्पा दास, हरदा सरपंच चंदेश्वरी पासवान, विक्रमपुर सरपंच मो रकीब, भोगा करियात सरपंच दिलीप पोद्दार, बियारपुर सरपंच हजरत अली, महाराजपुर सरपंच वीणा देवी सहित सभी न्यायमित्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version