चार महीने से खराब है हाइमास्ट लाइट
चार महीने से खराब है हाइमास्ट लाइट पेज 04प्रतिनिधि, अमौर रेफरल अस्पताल परिसर स्थित हाईमास्ट लाइट लगभग चार महीने से खराब है. लेकिन उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईमास्ट लगने के बाद लगभग छह महीना तक जला, फिर उचित देखरेख के अभाव में खराब हो गया, जो अब […]
चार महीने से खराब है हाइमास्ट लाइट पेज 04प्रतिनिधि, अमौर रेफरल अस्पताल परिसर स्थित हाईमास्ट लाइट लगभग चार महीने से खराब है. लेकिन उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईमास्ट लगने के बाद लगभग छह महीना तक जला, फिर उचित देखरेख के अभाव में खराब हो गया, जो अब तक खराब है. जबकि उपयोगिता की दृष्टि से यह हाइमास्ट काफी महत्वपूर्ण है. इस वजह से कभी अस्पताल परिसर रौशन रहा करता था, लेकिन अब अंधेरा छाया रहता है. पूरी रात अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके परिजनों का आना-जाना लगा रहता है. सुरक्षा के लिहाज से भी हाइमास्ट का रौशन रहना आवश्यक है. स्थानीय लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से अविलंब हाईमास्ट लाइट ठीक कराने की मांग की है. मांग करनेवालों में पंचायत समिति सदस्य महमूद आलम, शमीम अख्तर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जैलुन आबदीन उर्फ झारखंडी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विमल सिंह, अनवर आलम एवं अमृत लाल कर्मकार आदि शामिल है. फोटो:- 16 पूर्णिया 22परिचय:- बंद पड़ा हाइमास्ट लाइट.