लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात
लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात जलालगढ़. प्रखंड स्थित मुख्य बाजार में बिजली उपभोक्ता को अब हाई व लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार के निर्देश पर ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है. बुधवार को क्षेत्र के बस स्टॉप, जवाहर चौक और स्टेशन चौक पर ट्रांसफार्मर […]
लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात जलालगढ़. प्रखंड स्थित मुख्य बाजार में बिजली उपभोक्ता को अब हाई व लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार के निर्देश पर ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा है. बुधवार को क्षेत्र के बस स्टॉप, जवाहर चौक और स्टेशन चौक पर ट्रांसफार्मर बदला गया. जानकारी के अनुसार लगाया गया ट्रांसफर्मर 200 केबी क्षमता का है. इन जगहों पर पूर्व में 100 केबी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था. अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र में बिजली उपभोक्ता को वोल्टेज की समस्या से निजात मिल जायेगी. गौरतलब है कि जवाहर चौक पर लगे ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं को प्रत्येक दिन वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता था. यहां के उपभोक्ता वोल्टेज की समस्या को लेकर टोका के सहारे बिजली प्राप्त करने को विवश थे. अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं में हर्ष व्याप्त है. ट्रांसफॉर्मर बदलने के कार्य में कनीय अभियंता प्रकाश कुमार, बिजली मिस्त्री बड़ेलाल, कंपनी के सहायक करण सिंह आदि सक्रिय रहे. कनीय अभियंता श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अवाध बिजली आपूर्ति के लिए शीघ्र ही तीन और ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे.