एमआर से चार हजार की लूट
एमआर से चार हजार की लूट जलालगढ़. थानाक्षेत्र के अंतर्गत एनएच 57 पर सीमा गांव के समीप मंगलवार की रात एक बीज कंपनी के एमआर से लूट का मामले सामने आया है.जानकारी अनुसार क्रिस्टल कंपनी के एमआर मनोज कुमार गुप्ता मंगलवार की रात अपनी बाइक में पेट्रोल लेने के लिये किसान फ्यूल सेंटर जा रहे […]
एमआर से चार हजार की लूट जलालगढ़. थानाक्षेत्र के अंतर्गत एनएच 57 पर सीमा गांव के समीप मंगलवार की रात एक बीज कंपनी के एमआर से लूट का मामले सामने आया है.जानकारी अनुसार क्रिस्टल कंपनी के एमआर मनोज कुमार गुप्ता मंगलवार की रात अपनी बाइक में पेट्रोल लेने के लिये किसान फ्यूल सेंटर जा रहे थे.इसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने मनोज को हाथ दिया.बाइक रोकते ही तीनों बाइक सवार युवकों ने एमआर से बाइक की चाभी और मोबाइल छीन लिया.साथ ही एमआर से रुपये की मांग करने लगे.मनोज ने बताया कि तीनों अपराधी अपाचे बाइक से थे, जो मोबाइल और 04 हजार रुपये लेकर अररिया की ओर फरार हो गये. पीड़ित एमआर जलालगढ़ पीएचसी के निकट रहते हैं. मामले की सूचना थाना को दे दी गयी है.