एक ही गांव से तीन बालक गायब
एक ही गांव से तीन बालक गायब जलालगढ़. एकंबा पंचायत के दक्षिणी भाग के पंचायत समिति सदस्य परमानंद मंडल का 15 वर्षीय बेटा सहित तीन लड़का भठैली गांव से मंगलवार दोपहर से गायब है. श्री मंडल द्वारा इसकी सूचना बुधवार को पुलिस को दी गयी. बताया कि मनीष कुमार(15) मंगलवार को घर से खेलने के […]
एक ही गांव से तीन बालक गायब जलालगढ़. एकंबा पंचायत के दक्षिणी भाग के पंचायत समिति सदस्य परमानंद मंडल का 15 वर्षीय बेटा सहित तीन लड़का भठैली गांव से मंगलवार दोपहर से गायब है. श्री मंडल द्वारा इसकी सूचना बुधवार को पुलिस को दी गयी. बताया कि मनीष कुमार(15) मंगलवार को घर से खेलने के बहाने निकला जो अभी तक घर नहीं आया है. शाम तक जब मनीष घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू किया गया, लेकिन कोई पता नहीं चला. वहीं उसी दिन से गांव का उमेश मंडल का बेटा सज्जन कुमार और परमेश्वरी मंडल का लड़का छोटू उर्फ रूपेश भी घर से गायब है. सभी एक ही उम्र के हैं जो नवमी कक्षा में पढ़ता है.