अगलगी में एक घर राख, झुलसने से गाय की मौत
अगलगी में एक घर राख, झुलसने से गाय की मौत श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र स्थित सिंहिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 शर्मा टोला में बुधवार को हुई अगलगी में में एक घर जल कर नष्ट हो गया.वही एक गाय की झुलसने से मौत हो गयी.फिलहाल अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है.जानकारी अनुसार कुलदीप […]
अगलगी में एक घर राख, झुलसने से गाय की मौत श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र स्थित सिंहिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 शर्मा टोला में बुधवार को हुई अगलगी में में एक घर जल कर नष्ट हो गया.वही एक गाय की झुलसने से मौत हो गयी.फिलहाल अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है.जानकारी अनुसार कुलदीप शर्मा के घर में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गयी.घटना के वक्त गाय गौशाला में बंधी थी.पीडि़त श्री शर्मा ने बताया कि घर में रखा अनाज भी जल कर नष्ट हो गया.स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया.फिलहाल क्षति का आकलन नहीं किया जा सका है.फोटो :16 पूर्णिया 31परिचय : जला पड़ा घर