इलाका वीआइपी, सुविधा फिसड्डी

पूर्णिया : जिला मुख्यालय का भट्ठा बाजार सबसे महत्वपूर्ण बाजार है, लेकिन यहां समस्याओं की फेहरिस्त बहुत लंबी है. जाम यहां की सबसे बड़ी समस्या है और इसे दूर करने में प्रशासन अब तक पूरी तरह विफल साबित हुआ है. जाहिर है, जाम के कारण यहां का व्यापार भी प्रभावित होता है. इसके अलावा सुलभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 2:50 AM

पूर्णिया : जिला मुख्यालय का भट्ठा बाजार सबसे महत्वपूर्ण बाजार है, लेकिन यहां समस्याओं की फेहरिस्त बहुत लंबी है. जाम यहां की सबसे बड़ी समस्या है और इसे दूर करने में प्रशासन अब तक पूरी तरह विफल साबित हुआ है. जाहिर है, जाम के कारण यहां का व्यापार भी प्रभावित होता है. इसके अलावा सुलभ शौचालय, यूरिनल व चारों ओर कचरे का अंबार है.

अतिक्रमण से लगता है जाम

भट्ठा बाजार में सड़कों की चौड़ाई अपेक्षाकृत काफी कम है.ऊपर से बीच सड़क पर ही फुटकर विक्रेताओं द्वारा दुकानें सजायी जाती हैं.इसके अलावा स्थायी दुकानदारों का भी फुटपाथ पर अतिक्रमण है.जिससे लोग सड़क पर चलने को मजबूर होते हैं और जाम की समस्या रहती है.हालांकि जाम के कारण व्यवसायियों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ता है, बावजूद अतिक्रमण का दायरा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है.

वही पता नहीं क्यों प्रशासन का अतिक्रमण मुक्ति अभियान भी यहां विफल साबित हुआ है. हैरानी की बात यह है कि इस वीआइपी बाजार में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है. दुकानों के सामने जहां जगह मिली या जिसकी जहां मरजी हुई, वाहन खड़ा कर दिया. यह समस्या अब यहां लाइलाज हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version