मोतिहारी रवाना हुए फुटबॉल खिलाड़ी
पूर्णिया : अंतरजिला मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बुधवार को 21 सदस्यीय टीम मोतिहारी के लिए रवाना हुआ. फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार व कार्यकारी अध्यक्ष गौतम सिन्हा ने टीम को रवाना किया. टीम रवानगी के पूर्व डीएसए मैदान में खिलाड़ियों के बीच जर्सी व ट्रैकसूट का वितरण […]
पूर्णिया : अंतरजिला मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बुधवार को 21 सदस्यीय टीम मोतिहारी के लिए रवाना हुआ. फुटबॉल संघ के जिलाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार व कार्यकारी अध्यक्ष गौतम सिन्हा ने टीम को रवाना किया. टीम रवानगी के पूर्व डीएसए मैदान में खिलाड़ियों के बीच जर्सी व ट्रैकसूट का वितरण किया गया. टूर्नामेंट में पूर्णिया का पहला मैच 18 दिसंबर को दरभंगा तथा मुजफ्फरपुर के विजेता के बीच होगा.
21 सदस्यीय टीम में कोच रजनीश पांडेय, प्रबंधक मो फरहद आलम व अरुणाभ आनंद शामिल हैं. टीम के कप्तान शहनवाज आलम तथा उप कप्तान रजनीश कुमार बनाये गये हैं.इसके अलावा टीम में हेमलाल हेंब्रम, दिलीप सोरेन, ब्रजेश भारती, अमित कुमार, लुईश टुडू, पवन हांसदा, तल्लू हेंब्रम, संजय बेसरा, रामप्रकाश मुर्मू, संतोष बासुकी, बैजू सोरेन, डायमंड टुडू, परमजीम तिग्गा, परवेज आलम, हर्षित आनंद व गोविंद कुमार शामिल हैं.रवानगी के मौके पर डीएफए सचिव अजीत कुमार, सर्वेश झा आदि मौजूद थे.