एक वर्ष बाद भी नहीं मिला बिजली कनेक्शन रूपौली. एक तरफ ग्रामीण इलाकों को विद्युत सेवा से जोड़ने की कवायद चल रही है, वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी इस ओर लापरवाह बने हुए हैं. विभागीय अधिकारियों की अपनी कार्यशैली है और वे अपनी ही मनमानी करते हैं. दरअसल गत वर्ष विभाग की ओर से धमदाहा स्थित विद्युत कार्यालय में 11 दिसंबर को शिविर आयोजित कर विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त किये गये. लेकिन आवेदन प्राप्ति के एक वर्ष बाद भी अब तक दर्जनों परिवारों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया है. रूपौली प्रखंड के बघवा ग्राम निवासी रीता देवी बताती हैं कि उक्त शिविर में आवेदन जमा किया, जिसके बाद विभाग की ओर से प्राप्ति रशीद भी उपलब्ध करायी गयी. लेकिन अब तक विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया. गौरतलब है कि गांव में जनवरी 2014 से ही बिजली सेवा बहाल है. उनके अनुसार विभागीय कर्मी ने कनेक्शन जोड़ने के लिए कुछ अवैध शर्त रखे, लेकिन शर्त पूरा नहीं होने के कारण कनेक्शन भी उपलब्ध नहीं कराया गया. इसी प्रकार गांव के ही सत्य नारायण गुप्ता, सूर्य नारायण मंडल, अखिलेश साह, संतोष मंडल आदि के घर भी विद्युत कनेक्शन अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस बाबत विभाग के सहायक अभियंता मो जियाउल अंसारी ने बताया कि फिलहाल विद्युत मीटर उपलब्ध नहीं है. मीटर उपलब्ध होते ही कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा. फोटो: 17 पूर्णिया 23परिचय-आवेदन लिये बिजली उपभोक्ता
BREAKING NEWS
एक वर्ष बाद भी नहीं मिला बिजली कनेक्शन
एक वर्ष बाद भी नहीं मिला बिजली कनेक्शन रूपौली. एक तरफ ग्रामीण इलाकों को विद्युत सेवा से जोड़ने की कवायद चल रही है, वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी इस ओर लापरवाह बने हुए हैं. विभागीय अधिकारियों की अपनी कार्यशैली है और वे अपनी ही मनमानी करते हैं. दरअसल गत वर्ष विभाग की ओर से धमदाहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement