ट्रक -ट्रैक्टर में सीधी टक्कर, ट्रैक्टर इंजन के उड़े परखचे1

ट्रक -ट्रैक्टर में सीधी टक्कर, ट्रैक्टर इंजन के उड़े परखचे1केनगर. गुरुवार को थाना क्षेत्र के काझा कोठी के निकट पूर्णिया-धमदाहा सड़क पर गिटी लदे ट्रक और मक्का लदे ट्रैक्टर में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें ट्रैक्टर इंजन के कई टकड़े हो गये. घटना में ट्रैक्टर सवार दो लोग सहित चालक घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:26 PM

ट्रक -ट्रैक्टर में सीधी टक्कर, ट्रैक्टर इंजन के उड़े परखचे1केनगर. गुरुवार को थाना क्षेत्र के काझा कोठी के निकट पूर्णिया-धमदाहा सड़क पर गिटी लदे ट्रक और मक्का लदे ट्रैक्टर में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें ट्रैक्टर इंजन के कई टकड़े हो गये. घटना में ट्रैक्टर सवार दो लोग सहित चालक घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक ने साइड लेने के क्रम में ट्रक के अगले टायर में ठोकर मार दी. मौका पाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. ट्रक पूर्णिया से धमदाहा की ओर तथा ट्रैक्टर पूर्णिया की ओर जा रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर मधेपुरा जिला के बिहारीगंज का है. ट्रैक्टर के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नंबर का पता नही चल पाया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर जब्त कर लिया है. फोटो: 17 पूर्णिया 33परिचय-दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर

Next Article

Exit mobile version