ट्रक पलटने से दो मवेशी की मौत
ट्रक पलटने से दो मवेशी की मौत बनमनखी. मवेशी लदा ट्रक पलट जाने से दो मवेशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य बचे मवेशियों को ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीआर 11 एम 4701 नंबर के […]
ट्रक पलटने से दो मवेशी की मौत बनमनखी. मवेशी लदा ट्रक पलट जाने से दो मवेशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य बचे मवेशियों को ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीआर 11 एम 4701 नंबर के मवेशी लदा ट्रक मधेपुरा से गुलाबबाग की ओर गुरुवार की अहले सुबह आ रहा था. घने कोहरे के कारण ट्रक चालक अपना संतुलन खो बैठा और बनमनखी थाना अंतर्गत सुखिया मोड़ के पास गड्ढे में जा गिरा. एक ओर जहां प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में मवेशी लदा होने तथा घटना स्थल पर दो मवेशी के मरने की बात बतायी जाती है. वहीं ट्रक मालिक ने ट्रक में मवेशी लोड किये जाने की बात से इनकार कर रहे हैं. ट्रक मालिक गुलाबबाग के निवासी है. इस संबंध में बनमनखी थाना के सअनि मुनमुन राय ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक खाली पाया गया और ट्रक में लदा मवेशी वहां मौजूद नहीं था. फोटो: 17 पूर्णिया 35परिचय-दुर्घटनाग्रस्त ट्रक