संतों के बताये रास्ते पर चल कर मिलेगी मुक्ति : हरिनंदन

संतों के बताये रास्ते पर चल कर मिलेगी मुक्ति : हरिनंदन रूपौली. संतों के बताये हुए रास्ते पर चलने से ही मानव को मुक्ति मिल सकती है. संत के बताये हुए मार्ग पर जो कोई नहीं चलेगा उसे जन्म के चक्कर से भटकने से मुक्ति नहीं मिल सकेगी. उक्त बातें नयानंद गोला गांव में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:35 PM

संतों के बताये रास्ते पर चल कर मिलेगी मुक्ति : हरिनंदन रूपौली. संतों के बताये हुए रास्ते पर चलने से ही मानव को मुक्ति मिल सकती है. संत के बताये हुए मार्ग पर जो कोई नहीं चलेगा उसे जन्म के चक्कर से भटकने से मुक्ति नहीं मिल सकेगी. उक्त बातें नयानंद गोला गांव में आयोजित संतमत सत्संग समारोह को संबोधित करते हुए गुरुवार को आचार्य हरिनंदन बाबा ने कही. बाबा ने कहा कि इसके लिए लोग को पांच महापापों को त्यागना होगा. झूठ, चोरी, नशा, हिंसा एवं व्यभिचार से जो भी आदमी मुक्त हो जायेगा उन्हें नया मार्ग मिलेगा. जो सीधा परम ब्रह्म को प्राप्त करेगा. इसके लिए उन्हें ध्यान साधना की आवश्यकता होगी. तभी वे इन पांच महापापों से मुक्ति पा सकेंगे. हरिनंदन बाबा ने कहा कि महापापों से मुक्ति के लिए पहली शर्त यह है कि व्यक्ति को संत के शरण में जाना होगा. संत के बताये मार्ग पर चलना होगा. कहा कि मानव तन मुश्किल से मिलता है लेकिन सांसारिक मोह माया में दब कर लोग महापाप के जाल में फंसते चले जाते हैं. एक वक्त ऐसा आता है जब पछताने के सिवा कुछ नहीं मिलता है. इस अवसर पर परमानंद बाबा, रमेश बाबा ने भी प्रवचन दिये. मौके पर सत्संग आयोजक विजयकांत जयसवाल, ग्रामीण मनकेश्वर यादव, संजय भारती, लोकेश कुमार, विकास कुमार, अभिनंद कुमार, दिनेश यादव आदि उपस्थित थे. जबकि हरिबोल यादव, ज्ञान प्रकाश गुप्ता एवं विजयकांत जायसवाल आदि की आयोजन में सक्रिय भूमिका रही. फोटो: 18 पूर्णिया 5परिचय-सत्संग देते बाबा

Next Article

Exit mobile version