भरोसे पर खड़ा उतरने का होगा प्रयास : मंत्री
भरोसे पर खड़ा उतरने का होगा प्रयास : मंत्री बैसा. आप लोगों की दुआ और आशीर्वाद से ही एक बार फिर विधानसभा की दहलीज तक पहुंचा हूं. मैं आश्वस्त था कि आप लोगों मुझे मेरी मजदूरी का इनाम देंगे. उक्त बातें सूबे के उत्पाद, निबंधन एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने गुरुवार की […]
भरोसे पर खड़ा उतरने का होगा प्रयास : मंत्री बैसा. आप लोगों की दुआ और आशीर्वाद से ही एक बार फिर विधानसभा की दहलीज तक पहुंचा हूं. मैं आश्वस्त था कि आप लोगों मुझे मेरी मजदूरी का इनाम देंगे. उक्त बातें सूबे के उत्पाद, निबंधन एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने गुरुवार की शाम प्रखंड क्षेत्र के किलपाड़ा में आम लोगों को संबोधित करते हुए कही. वे अमौर में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर देर शाम अपने पैतृक गांव लौट रहे थे. मंत्री श्री मस्तान ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ दल व नेताओं की ओर से जातीय व धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया. लेकिन लोग सजग रहे और नतीजा आज सामने है. उन्होंने कहा कि लोगों ने एक बार फिर जो भरोसा दिखाया है, उसका अनुपालन करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने अपनी जीत को राजनीतिक सिद्धांत की जीत करार दिया. साथ ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया. फोटो: 18 पूर्णिया 9परिचय-लोगों से मिलते मंत्री अब्दुल जलील मस्तान