डीडीसी ने किया मध्य वद्यिालय का निरीक्षण
डीडीसी ने किया मध्य विद्यालय का निरीक्षण जलालगढ़. उप विकास आयुक्त राम शंकर के नेतृत्व में शुक्रवार को मध्य विद्यालय चक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्र व शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की जांच की. इसके बाद अधिकारियों ने विद्यालय में एमडीएम की भी जांच की, जहां गुणवत्ता के प्रति संतुष्टि प्रकट […]
डीडीसी ने किया मध्य विद्यालय का निरीक्षण जलालगढ़. उप विकास आयुक्त राम शंकर के नेतृत्व में शुक्रवार को मध्य विद्यालय चक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्र व शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की जांच की. इसके बाद अधिकारियों ने विद्यालय में एमडीएम की भी जांच की, जहां गुणवत्ता के प्रति संतुष्टि प्रकट की गयी. अधिकारियों ने प्रधानाध्यापक को विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने की अपील की मौके पर सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने बच्चों को शिक्षक की परिभाषा बतायी. कहा कि शिक्षक समाज के आंख, नाक और कान होते हैं. उन्होंने शिक्षकों से अपने दायित्व को समझने तथा उसके अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. लिहाजा शिक्षकों को अपने दायित्व के प्रति सजग होना होगा. मौके पर सहायक समाहतौ सौरभ जोरवाल, बीडीओ जगत नारायण मिश्र, प्रधानाध्यापक अनंत सिंह, अजीत सिंह, पांडेय जी आदि मौजूद थे. फोटो : 18 पूर्णिया 17परिचय : एमडीएम की जांच करते डीडीसी व सहायक समाहर्ता