पांच सरपंचों को मिली न्याय पगड़ी

पांच सरपंचों को मिली न्याय पगड़ी श्रीनगर. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में समारोहपूर्वक 05 सरपंचों को न्याय की पगड़ी पहनायी गयी. समारोह में प्रखंड बीडीओ अमित आनंद की ओर से सरपंचों को पगड़ी बांध कर उन्हें न्याय के प्रति सजग रहने की सलाह दी गयी. बीडीओ श्री आनंद ने इस मौके पर कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:22 PM

पांच सरपंचों को मिली न्याय पगड़ी श्रीनगर. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में समारोहपूर्वक 05 सरपंचों को न्याय की पगड़ी पहनायी गयी. समारोह में प्रखंड बीडीओ अमित आनंद की ओर से सरपंचों को पगड़ी बांध कर उन्हें न्याय के प्रति सजग रहने की सलाह दी गयी. बीडीओ श्री आनंद ने इस मौके पर कहा कि पगड़ी किसी तरह का हो, इसकी मर्यादा विशेष प्रकार की होती है. सरपंचों को दी जा रही पगड़ी न्याय से जुड़ी हुई है, इसलिए इसकी महत्ता कुछ अधिक ही है. उन्होंने सरपंचों से उम्मीद जतायी कि इस पगड़ी की लाज जरूर वे जरूर रखेंगे. इस मौके पर सरपंचों में चनका के अभय कुमार मेहता, खुट्टी धुनैली के सरपंच कासिम खां, खोखा उत्तर के अशरफी देवी, जगैली के संजीदा बेगम, खोखा दक्षिण के सरपंच शरबत नाज, खुट्टी हुसैली के बिलकेश खातून शामिल थे. इस मौके पर समिति सदस्य अरुण कुमार शर्मा, गोपाल यादव के अलावा दर्जनों सरकारी कर्मी एवं बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version