नहीं जल रहा सरकारी अलाव
नहीं जल रहा सरकारी अलाव बैसा. प्रखंड क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. विशेष रूप से गरीब तबके के लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन की ओर से अब तक […]
नहीं जल रहा सरकारी अलाव बैसा. प्रखंड क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. विशेष रूप से गरीब तबके के लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन की ओर से अब तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. ठंड को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया अजमल हुसैन, उपमुखिया हसनेन आलम आदि ने प्रशासन से मुख्य चौक-चौराहों पर शीघ्र अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है. कहा है कि इससे लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिल सकेगी.